अक्सर आपने लोगों को यह कहते सुना होगा कि हमारी तकदीर हमसे कोई नहीं चुरा सकता. भाग्य में जो लिखा है, वो हमें मिलकर रहेगा.
लेकिन इस विषय में ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय का कहना है कि मुफ्त में मिली 3 चीजों का उपयोग करने से इंसान का भाग्य चोरी हो सकता है.
ज्योतिषविद का कहना है कि इस संसार में कुछ भी मुफ्त नहीं है. यहां तक कि ईश्वर को पाने के लिए भी हमें तपस्या करनी पड़ती है.
जब आप किसी से मुफ्त वस्त्र लेते हैं तो उसी वक्त आपका भाग्य उसके पास चला जाता है. इन वस्त्रों के साथ उस इंसान की मुश्किलें भी आपके जीवन में आती हैं.
ज्योतिषविद के अनुसार, जब आप किसी से खाने-पीने की चीजें मुफ्त में लेते हैं तो इसके बदले आप अपना भाग्य उसे सौंप देते हैं.
आप ये चीजें जितनी ज्यादा लेते हैं, आपका भाग्य भी उसी अनुपात में उसके पास चला जाता है. इसलिए खाने की चीजें कभी मुफ्त न लें.
जब आप किसी से बिना पारिश्रमिक सेवाएं लेते हैं तो उसके बदले जाने-अनजाने अपना भाग्य उस व्यक्ति को देते हैं.
जैसे- मुफ्त में खाना बनवाना, मुफ्त में साफ-सफाई करवाना, मुफ्त में हाथ-पैर दबवाना या अन्य सहायता लेने से भी भाग्य चोरी होता है.