कल गोवर्धन पूजा के लिए मिलेंगे ये शुभ मुहूर्त, नोट करें सही टाइमिंग और पूजन विधि

1 nov 2024

Credit: Credit Name

गोवर्धन पूजा कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि में मनाया जाता है. इस साल गोवर्धन पूजा 2 नवंबर यानी कल मनाया जाएगा.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण ने 7 वर्ष की आयु में व्रज की रक्षा करने के लिए देवराज इंद्र के क्रोध से बचाने के लिए भगवान कृष्ण ने गोवर्धन धारण किया था.

इस दिन गोवर्धन जी और भगवान कृष्ण की पूजा शाम के समय की जाती है. साथ ही, इस दिन अन्नकूट का भोग भी लगाया जाता है.

इस दिन गेहूं, चावल जैसे अनाज, बेसन से बनी कढ़ी और पत्ते वाली सब्जियों से बने भोजन को पकाया जाता है और भगवान कृष्ण को अर्पित किया जाता है.

गोवर्धन पूजा की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 1 नवंबर यानी आज शाम 6:16 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 2 नवंबर को रात 8:21 मिनट पर होगा.

गोवर्धन पूजा की तिथि

गोवर्धन पूजा का पहला मुहूर्त 2 नवंबर यानी कल सुबह 5:34 मिनट से लेकर 8:36 मिनट तक रहेगा. जिसमें भक्त 2 घंटे 12 मिनट तक पूजन कर सकेंगे.

गोवर्धन पूजा मुहूर्त

दूसरा पूजन मुहूर्त- सायंकाल 3:23 मिनट  से शाम 5:35 मिनट तक रहेगा, जिसके लिए 2 घंटे 12 मिनट का समय मिलेगा.

गोवर्धन पूजा के लिए सबसे पहले सुबह उठकर स्नान आदि करके गऊ के गोबर से पर्वत रूपी भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति बनाएं. इसके बाद मूर्ति को फूलों से सजा दें और फिर गोवर्धन पर्वत और भगवान श्री कृष्ण की पूजा करें. 

गोवर्धन पूजन विधि

उसके बाद भगवान को जल, दीपक, धूप, फल, उपहार इत्यादि अर्पित करें. इसके बाद कढ़ी, अन्नकूट, चावल का भोग लगाएंगे. फिर, गऊ, बैल और भगवान विश्वकर्मा का पूजन करना है.

पूजा के बाद गोवर्धन पर्वत की सात बार परिक्रमा करें इस दौरान जल को हाथ में लेकर मंत्र का जाप करें और सबसे अंत में आरती करें.