By: Aaj Tak

14 अप्रैल से लग रहा ग्रहण योग, इन 3 राशियों पर भारी अगले 30 दिन


सूर्य 14 अप्रैल को मीन से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. वैसे तो मेष राशि में सूर्य हमेशा शुभ परिणाम देते हैं, लेकिन इस बार स्थिति अलग है.


दरअसल, मेष राशि में पहले से ही राहु ग्रह बैठा हुआ है. ऐसे में राहु और सूर्य की युति मेष राशि में ग्रहण योग का निर्माण करेगी.


इस युति पर शनि की नीच की दृष्टि भी होगी. ज्योतिषविदों का कहना है कि ये ग्रहण योग तीन राशियों को सबसे ज्यादा कष्ट देने वाला है.


वृष- सूर्य-राहु की युति आपके द्वादश भाव में ग्रहण योग बना रही है. खर्चों में वृद्धि हो सकती है. रुपये-पैसे का संचय करने में मुश्किल होगी.


आपको मानसिक तनाव और परिवार की ओर से कष्ट मिल सकता है. लंबी यात्राओं पर जाना पड़ सकता है. माता के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं.


कन्या- आपकी राशि के अष्टम भाव में ग्रहण योग बन रहा है. दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं. घर में बीमारियों की दस्तक हो सकती है.


इस समय किसी को धन उधार न दें, वरना आपका पैसा अटक सकता है. वाणी और व्यवहार पर संयम न रखने से झगड़ा-विवाद हो सकता है.


मकर- आपकी राशि के चौथे भाव में सूर्य-राहु की युति से ग्रहण योग का निर्माण होगा. शत्रु साजिश करेंगे. घर में भी अनबन होगी.


ग्रहण योग के रहने तक आपके खर्चों में इजाफा होगा. अगले 30 दिन आर्थिक डील या निवेश करने से बचें. दांपत्य जीवन भी प्रभावित होगा.