कल बनेगा सूर्य-राहु का ग्रहण योग, कुंभ सहित 3 राशियों पर 1 महीने तक संकट!

सूर्य देव 14 मार्च यानी कल मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में राहु पहले से बैठा हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को पापी ग्रह या छाया ग्रह माना जाता है.

ज्योतिषविदों की मानें तो मीन राशि में सूर्य और राहु के एकसाथ होने पर ग्रहण योग का निर्माण होगा. ग्रहण योग 1 महीने तक 3 राशियों की मुश्किलें बढ़ाएगा.

Credit: Getty Images

सिंह- सिंह राशि के अष्टम भाव में ग्रहण योग का निर्माण होगा. आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. कार्य-व्यापार में बाधाएं आ सकती हैं.

धन हानि से आपकी आर्थिक स्थिति लड़खड़ा सकती है. बैंक-बैलेंस एक महीने तक प्रभावित रहेगा. सहकर्मियों के साथ बहस या झगड़े बढ़ सकते हैं.

Credit: Getty Images

तुला- तुला राशि के छठे भाव में ग्रहण योग बनने वाला है. राहु-सूर्य की युति रोग, बाधाएं, असफलता और शत्रुओं को बढ़ावा देगी. धन हानि हो सकती है.

साथ ही, कोर्ट-कचहरी के मामले तनाव दे सकते हैं. मानसिक स्थिति पर बुरा असर होगा. घर-परिवार में वाद-विवाद बढ़ सकते हैं. रिश्तों में खटास पड़ेगी.

Credit: Getty Images

कुंभ- ग्रहण योग आपकी कुंडली के 12वें भाव में बनेगा. कारोबार में नुकसान और नौकरी में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. बेफिजूल के खर्चे परेशान करेंगे.

जमीन-जायदाद के मामलों में दिक्कत आ सकती हैं. मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. माता-पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. कोई पुराना रोग सताएगा.

Credit: Getty Images