गुप्त नवरात्रि 10 फरवरी यानी आज से शुरू होने जा रही है. माघ माह की इस नवरात्रि का समापन 18 फरवरी को होगा.
मान्यताओं के अनुसार, गुप्त नवरात्रि में मां काली की उपासना की जाती है. जिनका विशेष महत्व है.
माघ माह की गुप्त नवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि आज कई शुभ योग बनने जा रहे हैं.
दरअसल, माघ माह गुप्त नवरात्रि पर आज सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण होने जा रहा है.
ज्योतिष शास्त्र में ये दोनों योग ही बेहद शुभ माने जाते हैं जिसका असर सभी राशियों पर सकारात्मक पड़ता है. तो आइए जानते हैं कि मां दुर्गा की कृपा से अगले 9 दिन किन राशियों को भरपूर लाभ होने जा रहा है.
गुप्त नवरात्रि से मेष वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. अगले 9 दिन माता रानी की कृपा से किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. अचानक लाभ हो सकता है. ये शुभ दिन मेष वालों के करियर के लिए शुभ माने जा रहे हैं.
गुप्त नवरात्रि से मिथुन वालों को अगले 9 दिन तक आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. बिजनेस में मजबूती आएगी जिससे धन लाभ होगा. आय के नए स्रोत प्राप्त करेंगे.
गुप्त नवरात्रि से कन्या वालों को धन लाभ होगा. अगले 9 दिन मां दुर्गा की कृपा से व्यवसाय में तरक्की आएगी. मानसिक स्थिति बहुत अच्छी हो जाएगी.
गुप्त नवरात्रि से मकर वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा. निवेश के लिए ये भी ये समय अच्छा माना जा रहा है. समाज में प्रतिष्ठा पाएंगे. जो भी कार्य करेंगे सफलता हासिल होगी.