बृहस्पति ग्रह 28 मार्च को स्वराशि मीन में अस्त होंगे. इसके बाद गुरु 22 अप्रैल को मेष राशि में गोचर करेंगे और 27 अप्रैल को उदित होगा.
28 मार्च को जब गुरु अस्त होंगे तो तीन राशियों को इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि वो तीन राशियां कौन सी हैं.
मेष- बेवजह यात्राओं पर जाना पड़ सकता है. भाग्य का साथ न के बराबर मिलेगा. शुभ फलों की प्राप्ति मुश्किल से होगी.
अच्छे परिणाों के लिए आपको खूब मेहनत करनी होगी. इस अवधि में आपको स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना है. तनाव बढ़ सकता है.
सिंह- परिवार में लड़ाई-झगड़ों की संभावना बनी रहेगी. आलस्य छाया रहेगा. ससुराल पक्ष से लेन-देन के चलते झगड़े बढ़ सकते हैं.
पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्रों की एकाग्रता भंग हो सकती है. अच्छे परिणामों के लिए आपको 22 अप्रैल तक इंतजार करना पड़ सकता है.
कुंभ- आय के साधनों पर बुरा असर होगा. खर्चों में इजाफा हो सकता है. दुर्घटनाओं की संभावना बनेगी. वाहन सावधानी से चलाएं.
यदि प्रॉपर्टी में निवेश करने के बार में सोच रहे हैं तो फिलहाल 27 अप्रैल तक रुक जाएं. गुरु की अस्त अवधि में निवेश केवल नुकसान देगा.