ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति का बड़ा ही महत्व है. देवगुरु का जब भी गोचर होता है तो इसका प्रभाव सब राशियों पर शुभ ही पड़ता है.
लेकिन, जब भी देवगुरु बृहस्पति अस्त होते हैं तो सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है और राशियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
दरअसल, 3 मई को बृहस्पति वृषभ राशि में अस्त हो जाएंगे और 2 जून तक वृषभ में ही अस्त रहेंगे.
बृहस्पति के अस्त होने से कुछ राशियों को अगले 1 महीना सावधान रहना होगा. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
बृहस्पति वृषभ राशि में ही अस्त होने जा रहे हैं. पैसों के जुड़ी समस्या हो सकती है. नौकरी में भी परेशानी आ सकती है. खर्चें बढ़ सकते हैं. जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं.
देवगुरु बृहस्पति के अस्त होने से मिथुन वालों नई नौकरी में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. अनजान लोगों से सावधान रहें. व्यापार में घाटा हो सकता है. सेहत का ख्याल रखें.
देवगुरु बृहस्पति के अस्त होने से सिंह वालों के जीवन में उतार चढ़ाव हो सकता है. आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. व्यवहार की वजह से नोक झोंक हो सकती है.
देवगुरु बृहस्पति के अस्त होने से वृश्चिक वाले नौकरी में चुनौतिपूर्ण समस्याओं का सामना करेंगे. शत्रुओं से सावधान रहना होगा. सेहत का ख्याल रखना होगा.
मीन राशि वालों के लिए देवगुरु बृहस्पति का अस्त होना अशुभ माना जा रहा है. व्यापार में मुनाफा प्राप्त नहीं होगा. दांपत्य जीवन में कोई बड़ी परेशानी आ सकती है. निवेश से सावधान रहें.