3 FEB 2025
aajtak.in
वैदिक ज्योतिष में बृहस्पति देव का राशि परिवर्तन बहुत ही खास माना जाता है. 4 फरवरी यानी कल गुरु मिथुन राशि में दोपहर 1:46 मिनट पर मार्गी होंगे.
देवगुरु बृहस्पति ज्ञान, धन-वैभव, संपदा, कानून का कारकग्रह माना जाता है. बृहस्पति ग्रह को नवग्रहों में सबसे बड़ा और प्रभावशाली माना जाता है.
देवगुरु बृहस्पति जब भी गोचर करते हैं या अपनी चाल में बदलाव करते हैं तो उसका प्रभाव देश-दुनिया पर भी पड़ता है.
तो आइए जानते हैं कि देवगुरु बृहस्पति के मिथुन राशि में मार्गी होने से किन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा या किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.
गुरु वृषभ राशि के दूसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं. इस समय वृषभ वालों को आर्थिक समस्याएं हो सकती हैं. नौकरी में सहकर्मियों के साथ विवाद हो सकता है. इस समय नौकरी बदलने की गलती न करें.
वृषभ वाले धन से जुड़े कोई निवेश न करें. और पैसों का खर्च भी बढ़ सकता है. सेहत में भी उतार-चढ़ाव आ सकता है.
गुरु मिथुन राशि के लग्न भाव में मार्गी होने जा रहे हैं जिससे मिथुन वालों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. मन में नकारात्मक ख्याल आ सकते हैं. आर्थिक स्थिति थोड़ी खराब हो सकती है.
मिथुन वालों को इस अवधि में मन के मुताबिक लाभ प्राप्त नहीं होगा जिससे तनाव हो सकता है.
गुरु कर्क वालों के बारहवें भाव में मार्गी होंगे. जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. ये समय कठिन लग सकता है. इस समय बिजनेस में लापरवाही न दिखाएं उससे सतर्क रहने की जरूरत है.