गुरु चांडाल योग से इन राशियों को रहना होगा सावधान, बढ़ सकती हैं परेशानियां

गुरु चांडाल योग से इन राशियों को रहना होगा सावधान, बढ़ सकती हैं परेशानियां

इस साल 22 अप्रैल 2023 को बृहस्पति के मेष राशि में प्रवेश के साथ गुरु चांडाल योग का निर्माण हो चुका है क्योंकि राहु पहले से मेष राशि में मौजूद थे. 

इस अशुभ योग का अंत 30 अक्टूबर को होगा, जब राहु मेष राशि को छोड़ दूसरी राशि में जाएंगे. 

लेकिन 10 मई से 01 जुलाई तक समस्याएं काफी बढ़ सकती हैं क्योंकि इस दौरान मेष राशि के स्वामी मंगल अस्त अवस्था में होंगे. 

दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में गुरु चांडाल योग बेहद अशुभ योग माना जाता है. गुरु चांडाल योग गुरु और राहु के एक साथ होने के कारण बनता है. 

गुरु चांडाल योग बनने से जातकों के जीवन से सकारात्मकता कम होने लगती है और नकारात्मकता बढ़ने लगती है. 

आइए जानते हैं कि गुरु चांडाल योग से 30 अक्टूबर तक किन राशियों को सावधान रहना होगा. 

मेष राशि वालों को अक्टूबर तक सेहत को लेकर सावधान रहना होगा. किसी से मदभेद हो सकता है. कार्यक्षेत्र में परेशानियां बढ़ सकती हैं. 

मेष 

मिथुन राशि वालों को दांपत्य जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. पेशेवर जीवन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. किसी भी कार्य को जल्दबाजी में न करें. 

मिथुन

कन्या राशि वालों को जीवन में उतार चढ़ाव प्राप्त हो सकते हैं. माताजी की सेहत का ख्याल रखना होगा. वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. 

कन्या

वाहन चलाते समय दुर्घटना से सावधान रहना होगा. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. परिवार के साथ अनबन हो सकती है. आर्थिक समस्या पैदा हो सकती है.   

धनु