By: Aajtak.in

22 अप्रैल को बनने जा रहा है गुरु चांडाल योग, ये 3 राशियां रहें सावधान

गुरु ग्रह 22 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. गुरु का यह गोचर 12 साल बाद होने जा रहा है. 

 इस गोचर में राहु और गुरु की युति से गुरु चांडाल योग का निर्माण होगा. 

माना जाता है कि गुरु चांडाल योग बेहद खतरनाक योग है. यह जातक की कुंडली में नकारात्मक गुणों को बढ़ा देता है.

30 अक्टूबर को जब राहु मेष से मीन में प्रवेश करेगा, तब इस गुरु चांडाल योग का अंत होगा. इसलिए अगले 06 महीने तक कुछ राशियों को सतर्क रहना होगा.

मेष राशि वालों को 06 महीने सावाधान रहना होगा. सेहत खराब हो सकती है. आर्थिक क्षेत्र में निराशा का सामना करना पड़ सकता है.

मेष

दुश्मनों से सावधान रहना होगा. निवेश के क्षेत्र में भारी नुकसान हो सकता है. बेवजह लोगों से लड़ाई है. 

खर्चों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. बीमारियों पर अधिक खर्च को हो सकता है. कार्यस्थल में सहकर्मियों से नोकझोंक हो सकती है. 

मिथुन

इस समय जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें.  जरूरी काम बिगड़ सकते हैं. 

यात्राओं से सावधान रहना होगा वरना दुर्घटना हो सकती है. इस समय आर्थिक पक्ष कमजोर है. कारोबारियों को नुकसान हो सकता है. दाम्पत्य जीवन में परेशानियां आ सकती है. 

धनु