गुरु-चंद्रमा की युति से बना गजकेसरी योग, इन राशियों के लोग होंगे धनवान

गुरु का 3 जून को वृषभ राशि में उदय हुआ और 5 जून को चंद्रमा ने वृषभ राशि में प्रवेश किया.

चंद्रमा के वृषभ राशि में प्रवेश करते ही गुरु चंद्रमा की युति बनी जिससे वृषभ राशि में गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है.

यह गजकेसरी योग वृषभ राशि में 7 जून तक बना रहेगा, उसके बाद चंद्रमा मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे. 

चंद्रमा हर ढाई दिन में राशि परिवर्तन करते हैं. ऐसे में उनका गोचर हर एक महीने में 3 बार होता है.

तो आइए जानते हैं कि वृषभ राशि में गुरु चंद्रमा की युति से बनने जा रहे गजकेसरी योग से किन राशियों को लाभ होगा. 

गजकेसरी योग से मेष वालों को लाभ होने जा रहा है. आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी हो जाएगी. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. पैसा बचाने में सफल होंगे. सेहत अच्छी रहेगी. परिवार में खुशियों का संचार होगा.

मेष

गजकेसरी योग बनने से कन्या वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. जो लोग बिजनेस से जुड़े हैं, उनको भी लाभ होगा.

कन्या

गजकेसरी योग तुला वालों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है. इस समय सेहत अच्छी रहेगी. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. निवेश के लिए भी ये समय अच्छा माना जा रहा है.

तुला