सबसे बड़ा ग्रह कल बदलेगा चाल, इस एक राशि को अचानक हो सकता है धन लाभ

साल का पांचवां महीना मई कल से शुरू होने वाला है. संयोगवश मई की पहली ही तारीख को देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं.

Credit: Pixabay

वृषभ राशि में गुरु की वापसी पूरे 12 साल बाद हो रही है. ज्योतिषविदों की मानें तो वृषभ राशि में जाने के बाद गुरु 5 राशि के जातकों को भाग्यशाली बना सकता है.

मेष- धन लाभ, संपत्ति लाभ के योग हैं. पारिवारिक सुख-शांति और मान-सम्मान बढ़ेगा. करियर में चल रही रुकावट दूर होगी. विवाह के योग बनते दिख रहे हैं.

सिंह- संतान की उन्नति होगी. धन-संपत्ति का लाभ होगा. कारोबार फलेगा-फूलेगा. स्वास्थ्य की समस्या के योग हैं. विवाह और सुखद यात्रा के भी योग हैं.

वृश्चिक- अचानक धन लाभ होगा. करियर में सफलता मिलेगी. ईश्वर की कृपा से स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. किसी पुराने रोग से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है.

मकर- आय के स्रोत बढेंगे. धन का संचय आसानी से होगा. विवाह और संतान की उन्नति के योग हैं. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. पद-प्रतिष्ठा बढ़त पर रहेगी.

मीन- करियर में अच्छा परिवर्तन आने वाला है. धार्मिक रूचि बढ़ेगी. लंबे समय से रुके कार्य तेजी से पूरे होंगे. सरकारी नौकरी से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.

प्रत्येक गुरुवार को 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः' मंत्र का जाप 3, 5 या 16 माला जाप करें. ज्योतिषविद की सलाह पर पुखराज या उपरत्न सुनेला या सोनल भी धारण कर सकते हैं.

उपाय