जब दो या दो से अधिक ग्रह किसी कुंडली या राशि में जब एक साथ आ जाते हैं, तो ऐसे में ग्रहों की युति बन जाती है.
ग्रहों की युति का प्रभाव भी सभी जातकों के जीवन में काफी बदलाव लेकर आता है.
17 मई को मीन राशि में गुरु-मंगल की युति हो चुकी है. इससे कुछ राशियों के लिए खास लाभ की स्थिति बन रही है.
आपके पारिवारिक जीवन में सुख-समृद्धि होगी. दोस्त-करीबी आपके आस-पास रहना पसंद करेंगे. दूसरों से उचित मान-सम्मान मिलेगा.
मेषसभी इच्छाओं की पूर्ति होगी. पिता और बड़े भाई का सहयोग मिलेगा. जीवन की कई समस्याओं का हल मिलेगा.
वृषभकरियर में सफलता मिलेगी लेकिन इसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत और प्रयास करने की जरूरत होगी.
मिथुनइस युति से आपका भाग्योदय होगा. अलग-अलग माध्यमों से धन अर्जित करने में सफल रहेंगे.
कर्कआपके पारिवारिक जीवन में चल रहा अशांत वातावरण शांत होगा. इस योग से आपके संबंधों में सुधार आएगा.
सिंहआपको थोड़ा सावधानी पूर्वक निर्णय लेने की ज़रूरत होगी. कोई भी ऋण या कर्ज लेते समय किसी बड़े या विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
कन्याघर के बड़े सदस्यों के साथ संबंध बेहतर हो सकेंगे. शारीरिक और मानसिक तौर पर सेहतमंद दिखाई देंगे.
तुला तुलाप्रेम संबंधों में अनुकूलता आएगी. कुछ जातकों के स्वभाव में क्रोध की वृद्धि हो सकती है. सभ्य भाषा का प्रयोग करें.
तुला वृश्चिकइस युति के प्रभाव से सरकारी नौकरी में कार्यरत जातकों को पदोन्नति मिलने की संभावना है.
धनुलक्ष्यों के प्रति अधिक केंद्रित दिखाई देंगे. कुछ जातक जुआ, शेयर बाजार जैसे कार्यों में भी लिप्त हो सकते हैं. गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें.
मकरअहंकार की भावना आ सकती है. शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा.
कुंभगुरु-मंगल की युति इसी राशि में लगी. आपकी ऊर्जा में बढ़ोतरी आएगी. हर कार्य को जल्दी और आक्रामक तरीके से पूरा करने में सक्षम होंगे.
मीन