ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. दरअसल, इस वक्त गुरु मेष राशि में विराजमान है.
लेकिन, साल के अंत में यानी 31 दिसंबर को गुरु ग्रह मेष राशि में मार्गी हो जाएंगे, जो कुछ राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह यानी बृहस्पति को सुख, समृद्धि और धन का कारक माना जाता है.
ज्योतिषियों की मानें तो जब भी गुरु ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं तो जातक के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
तो आइए जानते हैं कि साल के अंत में गुरु के मार्गी होने से किन राशियों पर धन की बरसात होगी.
धनु राशि वालों के लिए गुरु का यह गोचर बेहद शुभ माना जा रहा है. पुराने सभी कार्यों में तरक्की प्राप्त होगी. कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है.
धनु वालों के दांपत्य जीवन में अगर कोई परेशानी चल रही है तो वो समाप्त हो जाएगी. करियर में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.
गुरु मेष राशि में ही मार्गी होने जा रहे हैं जो कि बेहद खास माना जा रहा है. मेष राशि वालों के इस समय अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. धन लाभ प्राप्त होगा.
नौकरी में आय बढ़ने के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में आप प्रदर्शन अच्छा करेंगे. आपकी प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रहेगी.
सिंह वालों के लिए गुरु की यह बदलती चाल बेहद शुभ मानी जा रही है. किस्मत का साथ प्राप्त होगा. विदेश जाने के अवसर बन रहे हैं. नए व्यापार शुरू करने के लिए निवेश कर सकते हैं.