2 FEB 2025
aajtak.in
देवगुरु बृहस्पति 4 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर मिथुन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं.
ज्योतिष शास्त्र में गुरु का राशि परिवर्तन बहुत ही खास माना जा रहा है, साथ ही देवगुरु बृहस्पति का मार्गी होना भी खास माना जाता है.
ग्रह के मार्गी होने का अर्थ है कि जब कोई ग्रह उल्टी चाल से पुन: आगे की तरफ बढ़ने लगता है. यानी वो ग्रह सूर्य की तरफ बढ़ता हुआ दिखता है.
गुरु ग्रह हर 4 महीने में मार्गी या उल्टी चाल चलते हैं. देवगुरु बृहस्पति को समृद्धि, ज्ञान और उच्च शिक्षा का ग्रह माना जाता है.
तो आइए जानते हैं कि गुरु ग्रह के मिथुन राशि में मार्गी होने से किन राशियों को लाभ होगा. चलिए जानते हैं.
गुरु मेष राशि के तीसरे भाव में मार्गी होंगे. प्रगति के नए रास्ते खुलेंगे. नए प्रयासों से सफलता मिलेगी. बिजनेस यात्रा का योग बन सकता है. जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है. नौकरी में भी फायदा मिलेगा.
गुरु सिंह राशि के ग्यारहवें भाव में मार्गी होंगे. सभी इच्छाएं पूरी होंगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यापार में तगड़ा लाभ हो सकता है. यह समय बचत के लिए भी अच्छा माना जा रहा है.
गुरु कन्या वालों के दसवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं. नौकरी में परिवर्तन हो सकता है. बड़ी उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. भाग्य का साथ प्राप्त होगा.
गुरु तुला वालों के नौवें भाव में मार्गी होंगे. मेहनत से अच्छा फल प्राप्त किया जा सकता है. विदेश जाने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आय अचानक से बढ़ सकती है.
गुरु मकर वालों के छठे भाव में मार्गी होंगे. यह समय बहुत ही फलदायी माना जा रहा है. खर्चे बढ़ सकते हैं लेकिन फायदा हो सकता है. मनमुताबिक लाभ की संभावना बन रही है.