12 साल बाद बृहस्पति ने किया शुक्र के नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों की लगेगी लॉटरी

28 july 2024

Credit: aajtak.in

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, समय समय पर नक्षत्रों का परिवर्तन होता है. जिस तरह गोचर का प्रभाव देश दुनिया पर पड़ता है, उसी तरह नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव भी जातक के जीवन पर पड़ता है.

दरअसल, देवगुरु बृहस्पति ने 12 साल बाद 13 जून को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किया और 20 अगस्त तक रोहिणी नक्षत्र में ही रहेंगे. 

ज्योतिष के अनुसार, बृहस्पति का नक्षत्र गोचर बहुत ही खास माना जाता है और क्योंकि बृहस्‍पति का शुक्र के नक्षत्र में गोचर हुआ है तो इससे कुछ राशियों को सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी.

तो आइए जानते हैं कि बृहस्पति के नक्षत्र गोचर से किन राशियों को 20 अगस्त तक लाभ होगा. 

बृहस्पति का नक्षत्र गोचर वृषभ वालों की किस्मत पलट देगा. आमदनी में जबरदस्त उछाल आएगा. मान सम्मान मिलेगा. सभी इच्छाएं पूरी होंगी.

वृषभ

वृषभ वालों के लिए ये समय शुभ रहने वाला है. दांपत्य जीवन अच्छा रहने वाला है. निवेश के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. 

देवगुरु बृहस्पति का नक्षत्र गोचर सिंह वालों के लिए भी अच्छा माना जा रहा है. लोगों को अच्छी नौकरी प्राप्त होगी. व्यापारियों के लिए ये समय अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा के लिए ये समय शुभ है.

सिंह

देवगुरु बृहस्पति का नक्षत्र गोचर धनु वालों के लिए किस्मत वाला रहेगा. साथ ही फायदेमंद भी रहेगा. किसी नए काम की भी शुरुआत कर सकते हैं. शेयर मार्केट में निवेश से प्रॉफिट मिलेगा.

धनु