गुरु नानक जयंती 19 नवंबर को है. नानक सिखों के पहले गुरू कहे जाते हैं.
इनके अनुयायी इन्हें नानक और नानक देव, बाबा नानक और नानक शाह जी जैसे नामों से संबोधित करते हैं.
आइए जानते हैं गुरु नानक की कही कुछ बड़ी बातें, जो आपकी जिंदगी बदल सकती है.
' परम-पिता परमेश्वर एक है.'
'हमेशा एक ईश्वर की साधना में मन लगाओ.'
' दुनिया की हर जगह और हर प्राणी में ईश्वर मौजूद हैं. '
'ईश्वर की भक्ति में लीन लोगों को किसी का डर नहीं सताता. '
' ईमानदारी और मेहनत से पेट भरना चाहिए.'
' बुरा कार्य करने के बारे में न सोचें और न ही किसी को सताएं.'
' हमेशा खुश रहना चाहिए, ईश्वर से सदा अपने लिए क्षमा याचना करें.'
' मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से जरूरत मंद की सहायता करें.'
'भोजन शरीर को जीवित रखने के लिए आवश्यक है. परंतु लोभ-लालच के लिए संग्रह करने की आदत बुरी है.'