आषाढ़ पूर्णिमा की तिथि को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. ये पर्व गुरुओं के लिए खास होता है.
गुरु पूर्णिमा 03 जुलाई, सोमवार यानी मनाई रही है. ज्योतिष के अनुसार, गुरु पूर्णिमा के दिन कुछ खास उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में खुशियों का आगमन होता है.
आइए ज्योतिर्विद सुनिधी मेहरा जी से जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा के दिन कौन से खास उपायों से करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है.
गुरु पूर्णिमा के दिन विष्णु जी के लिए सत्यनारायण का पाठ जरूर करें. इससे घर की आर्थिक तंगी दूर होती है और साथ ही धन का आगमन होता है.
गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु का सम्मान करें. साथ ही अपने गुरु को कुछ भेंट में जरूर दें.
गुरु पूर्णिमा पर देव बृहस्पति की पूजा करें और 'ॐ बृ बृहस्पतये नमः' मंत्र का जाप करें. इससे बिजनेस में तरक्की प्राप्त होगी.
गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करें. इसी के साथ 7 बार कच्चा सूत लपेटते हुए 7 बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से आपका ग्रह दोष समाप्त हो जाता है.
गुरु पूर्णिमा के दिन ‘ऊँ ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जाप करें, जिससे शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.
नौकरी प्राप्त करने में दिक्कत आ रही है तो शाम के समय किसी भी सुनसान जगह या चौराहे पर या फिर किसी पार्क में जाकर एक सिक्का दबा दें.