20 july 2024
आषाढ़ पूर्णिमा को मनाई जाने वाली पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. गुरु पूर्णिमा इस बार 21 जुलाई यानी मनाई जाएगी.
गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि इस दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था.
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो, ग्रहों के नजरिए से गुरु पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जा रही है. क्योंकि दशकों बाद गुरु पूर्णिमा पर गुरु मंगल की युति होने जा रही है.
गुरु मंगल की ये युति वृषभ राशि में हो रही है और जो बहुत ही खास मानी जा रही है. तो आइए जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा पर गुरु मंगल की युति किन राशियों के लिए शुभ है.
गुरु पूर्णिमा पर वृषभ राशि वालों के लिए बनने जा रही गुरु मंगल की युति बहुत ही शुभ मानी जा रही है. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. धन प्राप्त हो सकता है.
वृषभ वालों को करियर में भी तरक्की मिलेगी. व्यवसाय में बढ़िया बढ़ोतरी होगी. अचानक धन प्राप्त हो सकता है.
गुरु मंगल की युति सिंह वालों के लिए अच्छी मानी जा रही है. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. समाज में मान सम्मान बढ़, सकता है. रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे.
गुरु मंगल की युति कुंभ वालों के लिए भी बढ़िया मानी जा रही है. यह दिन कुंभ वालों के लिए भाग्यशाली माना जा रहा है. कोई नया प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकता है. साथ ही कुंभ वालों को धन संबंधी मामलों में लाभ होगा.