गुरु पूर्णिमा पर आज रात जरूर करें ये एक काम, धन का अंबार लगा देंगी मां लक्ष्मी

21 July 2024

Aaj.Tak.In

आज गुरु पूर्णिमा है. यह त्योहार हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. कहते हैं कि महर्षि वेद व्यास का जन्म इस तिथि को हुआ था.

ज्योतिषविदों का कहना है कि गुरु पूर्णिमा की दिव्य रात कुछ विशेष उपाय बेहद कारगर होते हैं, जिनके प्रयोग से मां लक्ष्मी धन के भंडार भर देती हैं.

गुरु पूर्णिमा की दिव्य रात मां लक्ष्मी की प्रतिमा के बगल में श्रीयंत्र की स्थापना करें. इसके बाद देवी लक्ष्मी को पीली कौड़ियां अर्पित करें.

1. पीली कौड़ी और श्रीयंत्र

अगले दिन सुबह इन कौड़ियों को लाल कपड़े में लपेटकर श्रीयंत्र के साथ तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. आपकी आर्थिक स्थिति खुब-ब-खुद संवरने लगेगी.

गुरु पूर्णिमा की रात मुख्य द्वार पर एक चारमुखी दीपक जरूर जलाएं. घर की चौखट पर दीपक प्रज्वलित करने से आपके घर में देवी लक्ष्मी का वास होगा.

2. घी का दीपक

साथ ही, आपको आंगन या छत पर रखी तुलसी के पास भी एक चौमुखी दीपक जलाना चाहिए. फिर वहीं खड़े होकर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना चाहिए.

अगर आपके घर में धन की बचत नहीं होती है या पैसा हाथ आते ही खर्च हो जाता है तो एक चमत्कारी उपाय आपकी समस्या हल कर सकता है.

3. खीर का भोग

मां लक्ष्मी चंचला हैं. वो कहीं भी, कभी भी एक जगह नहीं ठहरती हैं. ऐसे में घर मे देवी का वास बनाए रखने के लिए ज्येष्ठ पूर्णिमा पर उन्हें खीर का भोग लगाएं.