गुरु पूर्णिमा से शुरू होंगे इन 3 राशियों के अच्छे दिन, तेजी से बढ़ेगा बैंक-बैलेंस

15 July 2024

AajTak.In

हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है. इस साल गुरु पूर्णिमा का पर्व 21 जुलाई को मनाया जाएगा.

ज्योतिष गणना के अनुसार, इस साल गुरु पूर्णिमा पर सर्वार्थसिद्धि योग भी बनने वाला है. ज्योतिषविदों की मानें तो गुरु पूर्णिमा से तीन राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे.

मेष- मेष राशि वालों की इनकम में वृद्धि हो सकती है. बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहेगा. व्यापार-कारोबार में मुनाफा बढ़ेगा. खर्चों में कमी आएगी.

साथ ही, दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी. घरेलू वाद-विवाद दूर होंगे. फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

मिथुन- नौकरी-कारोबार में उन्नति के योग बनते दिख रहे हैं. पढ़ाई-लिखाई करने वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा. प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं.

अविवाहितों को शादी-विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं. लंबे समय से चली आ रही कोई बीमारी दूर हो सकती है. तनाव, चिंता से मुक्त रहेंगे.

धनु- नौकरी में प्रमोशन-इन्क्रीमेंट मिल सकता है. करियर-कारोबार में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएंगे. सुखद यात्रा के भी योग बन रहे हैं.

बच्चों की एकाग्रता बेहतर होने से पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे. विदेश में पढ़ने या बसने का सपना देखने वालों को शुभ समाचार मिल सकता है.