गुरु पूर्णिमा पर आज भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, जीवनभर नहीं मिलेगी कामयाबी

20 July 2024

AajTak.In

अषाढ़ माह की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. इस साल गुरु पूर्णिमा का त्योहार 21 जुलाई 2024 को यानी कल मनाया जाएगा.

गुरु पूर्णिमा महाकाव्य महाभारत की रचना करने वाले महर्षि वेदव्यास को समर्पित है. इस दिन गुरु के साथ देवगुरु बृहस्पति की भी पूजा की जाती है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि जो लोग गुरु पूर्णिमा के दिन कुछ खास गलतियां करते हैं, उन्हें जीवन में कभी कामयाबी नहीं मिलती है.

1. गुरु की वाणी का एक-एक शब्द आपकी तमाम संपत्ति पर भारी है इसलिए गुरु के सामने कभी भी दौलत-शोहरत का रौब नहीं दिखाना चाहिए. 

2. शास्त्रों के अनुसार, गुरु का दर्जा भगवान से भी ऊपर होता है, इसलिए गुरु के आसन पर कभी नहीं बैठना चाहिए. गुरु का अपमान ईश्वर का अपमान है.

Getty Images

3. आप गुरु के पास जब भी रहें, उनके मुख की ओर कभी पैर करके ना बैठें. ऐसा करने से भी गुरु का अपमान होता है. ऐसे लोग पाप के भागीदारी होते हैं.

4. गुरु के सामने कभी गलत और अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें. गुरु के मन को ठेस पहुंचाने वाले अपशब्द कभी जुबान पर नहीं लाने चाहिए.

Getty Images

5. कभी गुरु की बुराई किसी और के आगे न करें. यह घोर अनर्थ है. यदि कोई दूसरा व्यक्ति भी ऐसा कर रहा है तो संयमित होकर उसे रोकने का प्रयास करें.

Getty Images

गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु को उच्च आसन पर बैठाएं. उनके चरण जल से धोएं. चरणों में पीले, सफेद पुष्प अर्पित करें. उन्हें श्वेत या पीले वस्त्र दें. सफेद मिठाई खिलाएं.

गुरु पूजन विधि