गुरु पूर्णिमा पर भूलकर न करें ये गलतियां, बढ़ सकती हैं परेशानियां

20 July 2024

By: Aajtak.in

इस बार गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई यानी कल मनाई जाएगी. गुरु पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है. इस दिन व्यक्ति का अन्न दान किया जाता है. 

मान्यता है कि अन्न दान करने से लोगों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही इस दिन व्यक्ति को स्नान-ध्यान करने के बाद गुरु के पास जाकर उनकी विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. 

ज्योतिषियों की मानें तो, गुरु पूर्णिमा के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं कि उन गलतियों के बारे में. 

शास्त्रों के अनुसार, इस दिन शिष्य को गुरु के समान नहीं बैठना चाहिए. साथ ही, शिष्य को गुरु के सामने जमीन पर बैठना चाहिए. 

इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए गुरु से शिक्षा ग्रहण करते समय शिष्य किसी भी चीज का सहारा नहीं लेना चाहिए. 

अपने गुरु के सामने कभी भी खाली हाथ नहीं जाना चाहिए. बल्कि, उनके लिए दक्षिणा लेकर जाना चाहिए. 

अपने गुरु की हर बात का मान रखना चाहिए और उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए. 

अपने गुरु की किसी से बुराई नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना सबसे बड़ा महापाप होता है.