20 july 2024
इस साल गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई यानी कल है. आषाढ़ पूर्णिमा के दिन स्नान-दान बहुत ही शुभ माना जाता है.
गुरु पूर्णिमा को आषाढ़ी पूर्णिमा और व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था
इस बार गुरु पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग, शुक्रादित्य योग, शश योग, विष्कुंभ योग, कुबेर योग और षडाष्टक योग का निर्माण होने जा रहा है.
पूर्णिमा के दिन स्नान हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में ही किया जाता है. स्नान दान का समय सुबह 4 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 4 बजकर 50 मिनट तक रहेगा.
वहीं, पूजन का अगला मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. साथ ही संध्या पूजन का समय शाम 7:24 मिनट से लेकर रात 8:25 मिनट तक रहेगा.
गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु की पूजा की जाती है. साथ ही गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अवश्य करें.
इस दिन सुबह स्नान पूजा आदि कार्य करके साफ सुथरे वस्त्र धारण करें. उसके बाद अपने श्रीहरि, माता लक्ष्मी और वेद व्यास जी को फूल अर्पित कर, आशीर्वाद लें.
गुरु पूर्णिमा के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को पीली वस्तुएं जैसा चने की दाल, बेसन, पीले वस्त्र, पीले रंग की मिठाई या गुड़ आदि का दान करना शुभ होता है.