25 जनवरी को गुरु पुष्य नक्षत्र बनने वाला है. शास्त्रों में खरीदारी व मांगलिक कार्यों के लिए गुरु पुष्य नक्षत्र को बहुत ही शुभ माना गया है.
पुष्य नक्षत्र पर गुरु-शनि का अधिपत रहता है, इसलिए इसे शुभ माना गया है. इसमें नए काम की शुरुआत, गृह प्रवेश और मुंडन जैसे कार्य समृद्धिदायक होते हैं.
आइए जानते हैं कि गुरु पुष्य नक्षत्र में किन चीजों को खरीदना शुभ होता है और इस दिन कौन से लाभकारी उपाय करने चाहिए.
सोना-चांदी- गुरु पुष्य नक्षत्र में सोने-चांदी के आभूषण खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस शुभ दिन ये चीजें खरीदने से धन में वृद्धि होती है.
भूमि-भवन- गुरु पुष्य योग में घर, जमीन, नई दुकान या प्रॉपर्टी खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन खरीदी गई संपत्ति सालों साल लाभ देती हैं.
लक्ष्मी-गणेश सिक्का- इस दिन घर में चांदी से बना लक्ष्मी-गणेश का सिक्का भी लेकर आ सकते हैं. इसे संभालकर अपने मंदिर में रख दें.
चने की दाल- चूंकि देव गुरु बृहस्पति की पूजा में चने की दाल का विशेष महत्व होता है. इसलिए इस दिन आप चने की दाल भी खरीद सकते हैं.
धार्मिक वस्तुएं- गुरु पुष्य योग में धार्मिक चीजें जैसे कि किताबें, शंख, चंदन, कुमकुम या पूजा-पाठ की कोई भी सामग्री लाना भी शुभ माना जाता है.
यदि आप गुरु पुष्य योग में खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं तो श्रीसूक्त का पाठ करें. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धनधान्य का वरदान देती हैं.