इस दिन बनने जा रहा है गुरु पुष्य योग, घर ले आएं ये 5 शुभ चीजें

By: Aajtak.in

25 मई को दुर्लभ गुरु पुष्य योग बनने जा रहा है. यह योग खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि मई के बाद यह योग दिसंबर में बनेगा.

इसके साथ ही 25 मई को गुरु पुष्य योग के साथ 5 शुभ योग और बनने जा रहे हैं. 

जिसमें वृद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग भी बन रहे हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 25 मई को जो भी शुभ कार्य करेंगे, उस कार्य की कई गुना  वृद्धि बढ़ जाएगी. विवाह छोड़कर इस दिन सभी मांगलिक कार्य कर सकते हैं. 

जब गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र होता है, तब यह दुर्लभ गुरु पुष्य योग बनता है. यह बड़ा शुभ फलदायी होता है. 

कब बनता है गुरु पुष्य योग

आइए जानते हैं 25 मई को बनने जा रहे गुरु पुष्य योग वाले दिन किन शुभ चीजों की खरीदारी की जा सकती है. 

सोना सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. गुरु पुष्य योग में सोना खरीदने से घर में सुख समृद्धि आएगी. 

सोना

देव गुरु बृहस्पति का शुभ रंग पीला है और हल्दी शुभता का प्रतीक है. गुरु पुष्य योग में हल्दी खरीदना भी शुभ माना जाता है.

हल्दी

गुरु पुष्य योग वाले दिन चांदी का सिक्का या लक्ष्मी गणेश का सिक्का खरीदने से घर में बरकत आती है. 

सिक्का

इस दिन चने की दाल खरीदने से घर में सुख समृद्धि आती है. गुरु ग्रह की पूजा में चने की दाल का उपयोग करते हैं और इसका भोग भगवान विष्णु को भी लगाते हैं. 

चने की दाल

गुरु पुष्य योग वाले दिन धार्मिक वस्तुएं खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है. इससे नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं.

धार्मिक वस्तुएं