21 nov 2024
aajtak.in
आज का दिन ज्योतिषीय गणना के अनुसार बहुत शुभ और खास माना जा रहा है. क्योंकि आज गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है.
गुरु पुष्य नक्षत्र के साथ आज के दिन दिन रवि योग, अमृत सिद्धि योग और शुभ योग बन रहा है.
ज्योतिषियों की मानें तो, आज के दिन की खरीदारी धनेतरस की खरीदारी की तरह ही शुभ होती है. मान्यता ये भी है कि गुरुपुष्य नक्षत्र के दिन कुछ नया करना बहुत ही शुभ होता है.
गुरु पुष्य नक्षत्र की खरीदारी का मुहूर्त आज सुबह 6:30 बजे से शुरू हो चुका है और शाम 4:30 बजे तक है. इस बीच आप खरीदारी कर सकते हैं.
साथ ही, गुरु पुष्य नक्षत्र पर कुछ राशियों का जैकपॉट भी लगने वाला है. तो आइए जानते हैं कौन सी राशियां हैं.
मिथुन वालों के लिए गुरु पुष्य योग खास माना जा रहा है. आय में अचानक इजाफा हो सकता है. ज्यादा से ज्यादा यात्रा संभव है.
गुरु पुष्य नक्षत्र योग कर्क वालों के लिए बेहद शुभ है. इन लोगों के लिए समय अच्छा माना जा रहा है. कर्क वाले प्रॉपर्टी की खरीदारी भी कर सकते हैं.
कन्या वालों के लिए गुरु पुष्य नक्षत्र अच्छा माना जा रहा है. नई नौकरी के अचानक मार्ग खुल सकते हैं. व्यापार में लाभ और वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहेगा.
धनु वालों के लिए गुरु पुष्य योग बहुत ही शुभ माना जा रहा है. नौकरी वालों के लिए ये दिन बहुत ही खास माना जा रहा है. साथ ही, इस योग से तरक्की के योग भी बन रहे हैं.