साल के अंत में यानी 29 दिसंबर को गुरु पुष्य योग बनने जा रहा है. साथ ही इस समय गुरु मेष राशि में ही मार्गी होंगे.
गुरु पुष्य योग के साथ पुष्य नक्षत्र, अमृत सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग का बेहद अद्भुत संयोग बनने जा रहा है.
ज्योतिषियों के अनुसार, 29 दिसंबर का दिन बेहद शुभ है, जिसके कारण कुछ राशियों पर धन की वर्षा हो सकती है.
आइए जानते हैं कि 29 दिसंबर को बनने जा रहे गुरु पुष्य योग से किन राशियों की सोई हुई किस्मत चमकेगी.
गुरु पुष्य योग के कारण व्यापार में लाभ प्राप्त हो सकता है. नौकरी में आमदनी के योग बन रहे हैं. नए लोगों से मुलाकात होगी. खरीदारी के लिए यह समय सबसे अच्छा माना जाता है. निवेश के लिए भी समय अच्छा रहेगा.
कार्यक्षेत्र में गुरु पुष्य योग ऊंचा पद प्राप्त कराएगा. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. भाग्य का साथ प्राप्त होगा.
गुरु पुष्य योग की कृपा से संतान पक्ष से कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. इस योग के प्रभाव से बिजनेस में लाभ हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापारियों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. सेहत का ध्यान रखें.
निवेश के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी प्राप्त हो सकती है, जिसके कारण नया साल शुभ रहेगा. सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा.