By: Aaj Tak

मेष राशि में 36 साल बाद गुरु-राहु की युति, इन 5 राशियों पर संकट


धन और सौभाग्य के कारक बृहस्पति ग्रह ने 22 अप्रैल को मीन से मेष राशि में प्रवेश कर लिया है. यहां बृहस्पति की राहु के साथ युति बन गई है.


ज्योतिषियों की मानें तो मेष राशि में बृहस्पति और राहु की युति पूरे 36 साल बाद बन रही है, जिसका 5 राशियों पर बुरा असर पड़ सकता है.


वृष- वृषभ राशि वाले स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. मुकदमेबाजी, कारावास और अपयश से बचाव करें. बृहस्पति मंत्र का नियमित जप करें.


कर्क- कर्क राशि वालों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रह सकता है. संतान और विवाह के मामलों में विलम्ब होगा. शिवजी की उपासना करें.


कन्या- कन्या राशि के लोग स्वास्थ्य समस्याओं का विशेष ध्यान रखें. पेट की समस्याओं और अपयश से बचें. रोज सवेरे गुरु मंत्र का जप करें.


वृश्चिक- जीवन में बड़ी रुकावटें आ सकती हैं. संतान और करियर के मामले में बाधाएं आएंगी. भगवान शिव की उपासना जरूर करें.


मकर- स्थान परिवर्तन और स्वास्थ्य समस्या के योग हैं. माता को लेकर थोड़ा कष्ट हो सकता है. संपत्ति सम्बन्धी कार्यों में सावधानी बरतें.


गुरु-राहु की युति गुरु चांडाल योग का निर्माण भी करती है. रोज हल्दी-केसर का तिलक लगाने और गायत्री मंत्र के जाप से इसका प्रभाव कम होता है.