सूर्य गुरु की युति 22 अप्रैल को होने जा रही है. सूर्य 14 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करेंगे और 22 अप्रैल को गुरु भी मेष राशि में प्रवेश करेंगे.
आइए जानते हैं कि सूर्य गुरु की इस युति से किन राशियों को लाभ होगा और किन राशियों को हानि.
गुरु सूर्य की युति मेष राशि के जातकों के लिए आर्थिक मामलों में विशेष रूप से लाभदायी रहेगी.
नए बिजनेस से आपको तरक्की प्राप्त हो सकती है. मेहनत का पूरा फल मिलेगा.
इस दौरान बहुत से नए अवसर आपके सामने आएंगे. छात्रों को सफलता मिलेगी.
समझदारी से काम करेंगे तो यह आपको नई ऊंचाईयां देने वाला समय है.
सूर्य-बृहस्पति का मिलन तुला राशि वालों के लिए बेहद ही लाभदायक साबित होगा. तुला राशि वालों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है.
गुरु और सूर्य की मेष राशि में बनी यह युति आपके लिए कार्यस्थल पर अचानक कुछ समस्याएं उत्पन्न कर सकती है.
इस युति अवधि में आपको अचानक आर्थिक नुकसान या संकट का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने वाला है. खान-पान का ध्यान रखना होगा.