देवगुरु बृहस्पति 27 अप्रैल को मेष राशि में उदयवान होने जा रहे हैं. ज्योतिष में बृहस्पति को धन, वैभव और बुद्धि का कारक माना गया है.
बृहस्पति 27 अप्रैल को देर रात 2 बजकर 7 मिनट पर मेष राशि में उदित होंगे. गुरु के उदय होते ही 5 राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं.
मेष- कार्यक्षेत्र में आपकी पदोन्नति हो सकती है. नौकरी में अच्छा बदलाव या मनचाहा स्थानांतरण होने के भी संकेत मिल रहे हैं.
मिथुन- नौकरी में पदोन्नति के साथ कोई अन्य लाभ मिल सकता है. करियर अच्छी गति से आगे बढ़ेगा. लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएंगे.
कर्क- नौकरी में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. आपके काम की चौतरफा प्रशंसा होगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. धन लाभ के भी योग बनेंगे.
सिंह- व्यापार में सोच-समझकर फैसला लेने वालों को बड़ी सफलता मिलेगी. मुनाफे में वृद्धि होगी. नुकसान के सौदों से बचे रहेंगे.
धनु- नौकरी में प्रमोशन और इन्क्रीमेंट के प्रबल योग बन रहे हैं. व्यापार कर रहे लोगों को भी अच्छा लाभ कमाने का मौका मिलेगा.
रोजाना बृहस्पति के बीज मंत्र का 108 बार जप करें. मंत्र- ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः. विष्णु जी की पूजा करें. उन्हें पीली मिठाई का भोग लगाएं.