By: Aaj Tak

बृहस्पति का मेष राशि में उदय, इन 3 राशियों को हो सकती है धन की हानि


देव गुरु बृहस्पति मेष राशि में उदयवान हो गए हैं. बृहस्पति ने 22 अप्रैल को ही अस्त अवस्था में मेष राशि में प्रवेश किया था.


गुरु का उदय जहां मेष, मिथुन, कर्क, सिंह और धनु राशि वालों को शुभ परिणाम देने वाला है. वहीं, तीन राशियों के लिए बाधाएं उत्पन्न करेगा.


वृष- बृहस्पति आपकी राशि के 12वें भाव में उदित हुए हैं. इस भाव में राहु, सूर्य और बुध के विराजमान रहने से खर्चों में वृद्धि हो सकती है.


गुरु का उदय होने के बाद आपको स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखना होगा. जीवनसाथी के साथ नोंक-झोंक या अनबन हो सकती है.


कन्या- देवगुरु आपकी राशि के आठवें भाव में उदयवान हुए हैं. बृहस्पति घर में कलह और वाणी दोष का कारण बन सकते हैं.


कार्यस्थल पर आपके संबंध खराब हो सकते हैं. धन का संकट रहेगा. इस समय ससुराल पक्ष से आर्थिक लेन-देन बिल्कुल न करें.


वृश्चिक- गुरु आपकी राशि के छठे भाव में उदयवान हुए हैं. इसे शत्रु का भाव कहा जाता है. आपके शत्रु कोई बड़ी क्षति पहुंचा सकते हैं. 


मनचाही नौकरी बदलने में मुश्किल आ सकती है. रोग-बीमारियां आपको घेर सकती हैं. अपने सीक्रेट किसी के साथ शेयर न करें.