5 Sep 2024
aajtak.in
ज्योतिष में गुरु का गोचर बहुत ही खास माना जाता है. साथ ही जब गुरु ग्रह वक्री चाल चलते हैं तो वह स्थिति भी बहुत ही खास मानी जाती है.
9 अक्टूबर को गुरु सुबह 10 बजकर 01 मिनट पर वृषभ राशि में वक्री हो रहे हैं और 4 फरवरी 2025 को गुरु मिथुन में मार्गी हो जाएंगे.
गुरु को धन दौलत का कारक ग्रह माना जाता है. गुरु एक राशि से दूसरी राशि में जाने के लिए लगभग 1 साल का समय लेते हैं.
गुरु की वक्री चाल यानी उल्टी चाल. तो आइए जानते हैं कि गुरु की उल्टी चाल से किन राशियों को लाभ होगा.
मिथुन वालों के लिए गुरु का वक्री होना बहुत ही शुभ माना जा रहा है. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. समाज में मान सम्मान मिलेगा.
मिथुन वालों को आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. घर और जीवन में खुशियों का संचार होगा. गुरु की वक्री चाल मिथुन वालों के लिए प्रभावशाली रहेगी.
कर्क वालों के लिए गुरु ग्रह की वक्री चाल फलदायी मानी जा रही है. लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे. जीवन में पैसा आएगा. मनोकामनाएं भी पूरी होंगी. व्यापार में धन लाभ के योग बन रहे हैं.
धनु वालों के लिए गुरु ग्रह की वक्री चाल बहुत ही लाभकारी मानी जा रही है. व्यापार और करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. उधार दिया हुआ पैसा वापिस मिल सकता है. हर कार्य में सफलता मिलेगी.