4 OCT 2024
aajtak.in
9 अक्टूबर को गुरु वृषभ राशि में वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे. इस दिन गुरु सुबह 10 बजकर 01 मिनट पर वृषभ राशि में जाएंगे.
ज्योतिष शास्त्र में गुरु का राशि परिवर्तन बहुत ही खास माना जाता है. जिसका प्रभाव देश-दुनिया पर भी पड़ता है.
ग्रहों के वक्री होने से उसके परिणाम भी उल्टे हो जाते हैं. वक्री ग्रह अत्यधिक शक्तिशाली होते हैं. साथ ही, सूर्य चंद्रमा कभी वक्री नहीं होते हैं.
गुरु का वक्री होना कुछ राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है, साथ ही कुछ राशियों के लिए अशुभ.
गुरु का वक्री होना मिथुन वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आकस्मिक लाभ की संभावना बन रही है. कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है.
गुरु का वक्री होना कर्क वालों के लिए अच्छा माना जा रहा है. तरक्की के योग बन रहे हैं. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. व्यापारियों के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है.
कारोबारियों को इस समय लाभ हो सकता है. नौकरी में अच्छी तरक्की के योग बन रहे हैं. पैतृक संपत्ति लाभकारी साबित हो सकती है.
इस समय भाग्य का साथ प्राप्त होगा. सभी इच्छाएं पूरी होंगी. नौकरी के कारण विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.
धनु वाले करियर में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे. तरक्की के नए मार्ग प्राप्त होंगे. दोस्तों का साथ प्राप्त होगा.