20 Aug 2024
Aajtak.In
देवगुरु बृहस्पति 9 अक्टूबर को मिथुन राशि में वक्री होने वाले हैं. इसके बाद गुरु 4 फरवरी 2025 तक इसी राशि में वक्री रहने वाले हैं.
ज्योतिष शास्त्र में ग्रह के वक्री होने का मतलब उसकी उल्टी चाल से है. ज्योतिषियों का कहना है कि वक्री गुरु 4 महीने तक 3 राशियों को खूब लाभ देगा.
मिथुन- मिथुन राशि वालों को खूब लाभ होने वाला है. समाज में आपका मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपकी आमदनी के नए स्रोत बनेंगे.
इस अवधि में आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे. नौकरीपेशा जातक कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे. नई नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है.
तुला- कार्यक्षेत्र में चल रही समस्याओं का अंत होगा. व्यापारियों के लिए भी मुनाफा कमाने का समय है. व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए समय अनुकूल है.
किसी पुराने निवेश से भी आपको लाभ मिल सकता है. पति-पत्नी के बीच प्यार और स्नेह बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
वृश्चिक- व्यापारी वर्ग के लोगों को वक्री गुरु खूब लाभ देंगे. कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने के अवसर हाथ लगेंगे. परिवार में भी सुख-शांति रहेगी.
विदेश में पढ़ने या बसने का सपना देख रहे लोगों को भी शुभ समाचार मिल सकते हैं. छात्रों की एकाग्रता बढ़ने से पढ़ाई-लिखाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे.