देव गुरु बृहस्पति ने 4 सितंबर को ही मेष राशि में उल्टी चाल शुरू की है. अब गुरु साल की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक वक्री रहेंगे.
इस समय गुरु के अलावा शनि और बुध की चाल भी वक्री है. ग्रहों का ऐसा संयोग चार राशियों के शुभ दिखाई दे रहा है.
मेष- मेष वक्री गुरु बहुत लाभदायक रहने वाले हैं. धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. आय के स्रोत बढ़ सकते हैं.
साल के अंत तक मेष राशि वालों के जीवन में ढेरों खुशियां आएंगी. सोच सकारात्मक रहेगी. यह समय आपको पद-प्रतिष्ठा दिलाएगा.
वृषभ- वृषभ राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए समय ज्यादा अच्छा रहेगा. साल के आखिर तक धन से जुड़ी समस्याएं नहीं होगी.
कन्या- तीनों ग्रह के वक्र अवस्था में होने से सबसे ज्यादा लाभ कन्या राशि के जातकों को मिलने वाला है. अनायास धन की प्राप्ति होगी.
कोई जरूरी रुका हुआ कार्य पूरा होगा. व्यापार में भी वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा.
धनु- धन का आसानी से संचय कर पाएंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. विदेशी यात्रा का सपना पूरा हो सकता है.