मक्का में कैसे होती है हज यात्रा, देखिए तस्वीरें

सऊदी अरब के मक्का शहर में रविवार 25 जून से हज यात्रा की शुरुआत हो गई है.

करीब 20 लाख जायरीन ( श्रद्धालु ) इस साल हज यात्रा के लिए दुनिया भर से सऊदी अरब पहुंचे हैं.

हज के तीसरे दिन लाखों जायरीन मक्का से करीब 20 किमी दूर पवित्र माउंट अराफात पर इबादत के लिए पहुंचे.

इस्लाम धर्म में मान्यता है कि माउंट अराफात पर इबादत करते से अल्लाह खुश होता है. 

इसके साथ ही जब हज यात्री माउंट अराफात पर इबादत करते हैं तो इससे उसे गुनाहों की माफी मिल जाती है.

इस्लाम धर्म के अनुसार, माउंट अराफात पर ही पैगंबर मोहम्मद ने मुस्लिमों के लिए अपना आखिरी खुतबा (उपदेश) दिया था.

माउंट अराफात पर पैगंबर मोहम्मद ने उपदेश देते हुए सभी मुस्लिमों के बीत समानता व एकता का आह्वान किया था.

इसी वजह से पांच दिनों के हज में माउंट अराफात की इबादत सबसे अहम मानी जाती है.

माउंट अराफात पर इबादत के समय लोगों की गुनाहों के लिए माफी मांगते समय आंखें तक नम हो जाती हैं.