02 Dec 2024
By- Aajtak.in
नीम करोली बाबा को कलयुग का हनुमान भी कहा गया है. नीम करोली बाबा के चमत्कारों को दुनिया ने देखा है.
हनुमान भक्त नीम करोली बाबा ने तीन ऐसे मंत्र बताए हैं जिन्हें अपनाकर आदमी जीवन भर तरक्की करता है.
नीम करोली बाबा कहते हैं कि अगर कोई आदमी बिना किसी वजह से पैसा खर्च करता है वह अमीर नहीं हो पाता है.
नीम करोली बाबा के अनुसार, इंसान को धन कभी किसी तरह के दिखावे में खर्च नहीं करना चाहिए. इससे बड़ा नुकसान होता है.
जो आदमी अपने खर्चों पर लगाम नहीं लगा पाता है वह हमेशा पैसों से जुड़ी परेशानियों से जूझता रहता है.
नीम करोली बाबा ने कहा है कि सिर्फ वह आदमी धनवान बन सकता है जो धन की उपयोगिता को अच्छी तरह समझता हो.
नीम करोली बाबा के अनुसार, दौलतमंद होने का मतलब सिर्फ धन जमा कर लेना नहीं बल्कि उसे सही जगह खर्च करना होता है.
नीम करोली बाबा ने कहा है कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए पैसे का इस्तेमाल हमेशा करना चाहिए. ऐसा करने से धन-दौलत बढ़ती है.
व्यक्ति को समय-समय पर धार्मिक कार्यों में पैसा खर्च करना चाहिए. जितना आप इन चीजों में खर्च करेंगे उतना ही दोगुना होकर वापस आएगा.