कलियुग में हनुमान जी का अवतार कहे जाने वाले बाबा नीम करोली की कुछ सीख इंसान की किस्मत पलट सकती हैं.
बाबा नीम करोली का मानना था कि इंसान को कभी धन के मामले में व्यर्थ का खर्चीला नहीं होना चाहिए.
बाबा नीम करोली के अनुसार, कोई इंसान अगर बिना वजह धन को खर्च करता है तो वह धनवान नहीं हो पाता है.
बाबा नीम करोली के अनुसार, ऐसे इंसान के पास कभी पैसा नहीं टिकता है. हमेशा तंगहाल रहता है.
बाबा नीम करोली के अनुसार, मनुष्य को कभी दिखावे में नहीं पड़ना चाहिए. उस चक्कर में पैसा नहीं बर्बाद करना चाहिए.
जो मनुष्य इन व्यर्थ के खर्चों को न करके पैसा बचाने पर ध्यान देता है, उस पर धन की देवी मां लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती हैं.
जबकि जो इंसान पैसे का महत्व बिना समझे उसे कहीं भी खर्च करने लग जाता है, उसके पास लक्ष्मी ज्यादा नहीं ठहरती हैं.
बाबा नीम करोली कहते थे कि हर एक मनुष्य को समय-समय पर धार्मिक कार्यों के लिए धन खर्च जरूर करना चाहिए.
कोई भी इंसान धार्मिक कार्यों में जितना धन खर्च करता है वह दोगुना होकर वापस किसी न किसी जरिए मिल जाता है.