भाग्य चमका देगी नीम करोली बाबा की ये सीख, पैसों से भर जाएगी तिजोरी 

22 Aug 2024

By- Aajtak.in

बाबा नीम करोली को कलयुग में हनुमान जी का अवतार कहा जाता है. भारत समेत पूरे विश्व में उनके काफी संख्या में भक्त हैं.

बाबा नीम करोली ने धन को लेकर भी कई बातें कही हैं जो इंसान की जिंदगी को बदल सकती हैं. 

बाबा नीम करोली ने कहा था कि आदमी को बिना वजह पैसा खर्च नहीं करना चाहिए. बेवजह धन बर्बाद करने वाला कभी अमीर नहीं होता है. 

नीम करोली बाबा के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को कभी दिखावे में आकर धन खर्च या कहें तो उसकी बर्बादी नहीं करनी चाहिए.

नीम करोली बाबा ने कहा था कि फिजूलखर्ची न करके जो लोग बचत पर ध्यान देते हैं उन पर मां लक्ष्मी मेहरबान रहती हैं.

नीम करोली बाबा धन की उपयोगिता के बारे में भी समझाते हैं और कहते हैं कि धन का सही उपयोग जरूरी है.

अमीर होने का अर्थ सिर्फ धन जमा नहीं करना होता है, बल्कि उस धन को सही जगह पर खर्च भी करना होता है.

नीम करोली बाबा ने कहा था कि समय-समय पर धार्मिक कार्यों के लिए भी व्यक्ति को धन खर्च करना चाहिए.

धार्मिक कार्यों में जितना भी धन आप खर्च करते वह डबल होकर आपके पास वापस लौट जाता है.