By: Aaj Tak

हनुमान जयंती पर ये 5 चीजें घर लाने से होंगे धनवान


कलयुग के देवता कहे जाने वाले हनुमान अपने भक्तों पर कभी कोई संकट नहीं आने देते. इनकी पूजा बहुत ही फलदायी और मंगलकारी होती है.


इस साल 6 अप्रैल को हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाएगा. कहते हैं कि इस दिन पांच शुभ चीजें घर लेकर आने से सुख-समृद्धि बढ़ती है.


बजरंगबली को सिंदूर बहुत प्रिय है. आपने मंदिरों में भी हनुमान जी की प्रतिमा पर सिंदूर का लेप चढ़ा देखा होगा.

सिंदूर


हनुमान जयंती के दिन आप बजरंगबली को सिंदूर अर्पित कर सकते हैं. मंगलवार और शनिवार के दिन भी उन्हें सिंदूर अर्पित करना शुभ होता है.


हनुमान जी को लाल रंग बहुत प्रिय है, इसलिए हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को आप लाल चोला या कपड़ा चढ़ा सकते हैं.

लाल चोला


हनुमान जी को गेंदे के फूल बहुत पसंद हैं. हनुमान जयंती पर हनुमान जी के चरणों में आप गेंदे के फूल चढ़ा सकते हैं.

गेंदे के फूल


आप चाहें तो गेंदे के फूलों को वंदनवार और तोरण के रूप में दरवाजे पर लगा सकते हैं. ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है.


आप भगवान राम और हनुमान की कोई तस्वीर भी घर लेकर आ सकते हैं. इस तस्वीर में बजरंगबली बैठी हुई मुद्रा में हों तो अच्छा होगा.