By: Aaj Tak

हनुमान जयंती पर गुरु आदित्य योग, 4 राशि वाले होंगे मालामाल


हनुमान जयंती का त्योहार इस साल बेहद खास रहने वाला है. हनुमान जयंती पर इस बार गुरु आदित्य योग का संयोग बन रहा है.


कहते हैं कि इस योग में हनुमान जयंती पर पूजा का फल 11 गुना बढ़ जाता है. आइए जानते हैं कि ये शुभ योग किन राशियों को लाभ देने वाला है.


वृष- गुरु आदित्य योग वृषभ राशि के जातकों को बहुत ही शुभ परिणाम देने वाला है. आर्थिक मोर्चे पर उन्नति होगी. आय में वृद्धि की संभावना है.


कन्या- इस शुभ योग से कन्या राशि के जातक भी लाभान्वित होंगे. आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं. भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा.


आपकी आय में इजाफा होने की संभानवाएं हैं. मान-सम्मान बढ़ेगा. सेहत अच्छी रहेगी. दोस्तों-रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा.


मकर- आपके लिए गुरु आदित्य योग किसी वरदान से कम नहीं है. धन लाभ होगा. व्यापारी वर्ग के लिए समय बहुत ही अनुकूल रहेगा.


पार्टनरशिप के बिजनेस में लाभ मिलेगा. सिंगल लोगों की ख्वाहिश भी पूरी हो सकती है. जल्दी ही कोई अच्छा रिश्ता आपको मिल सकता है


कुंभ- कुंभ राशि वाले धन संबंधित परेशानियों से निजात पाएंगे. कर्ज और खर्चे से जुड़ी समस्याएं टलने वाली हैं. बैंक-बैलेंस बढ़ेगा.