By: Aajtak.in

हनुमान जी के 9 प्रसिद्ध मंदिर है बेहद खास, ये हैं मान्यता

हनुमान जयंती 06 अप्रैल को आने वाली है. पूरे देश में हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. आइए जानते हैं हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिर कौन से हैं.

संकट मोचन मंदिर हनुमान जी के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक है. ये अस्सी नदी पर स्थित है. इसे बंदर मंदिर के नाम से जाना जाता है.

संकट मोचन मंदिर, वाराणसी

यह मंदिर दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित है. माना जाता है कि यह महाभारत के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है.

हनुमान मंदिर, दिल्ली

मेहंदीपुर में स्थित यह मंदिर जयपुर-बांदीकुई-बस मार्ग पर जयपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर है. यह मंदिर भूत-प्रेत बाधाओं को दूर करने के लिए जाना जाता है.

बालाजी मंदिर, मेहंदीपुर

गुजरात के भावनगर के सारंगपुर में विराजने वाले कष्‍टभंजन महाराजाधिराज हनुमान यहां हनुमान दादा के नाम से पुकारे जाते हैं. 

कष्टभंजन हनुमान मंदिर, सारंगपुर

महाराष्ट्र के पुणे में स्थित डुल्या मारुति का मंदिर 300 साल पुराना माना जाता है. यहां हनुमान जी की 5 फुट ऊंची और 3 फुच चौड़ी काले पत्थर की मूर्ति है.

डुल्या मारुति, महाराष्ट्र

सालासर मंदिर में दूर दूर से लोग उनके दर्शन करने आते हैं. यहां दाढ़ी और मूंछ वाली हनुमान जी की मूर्ति है.

सालासर मंदिर, सालासर

उड़ीसा के जगन्नाथ शहर में स्थित यह मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. माना जाता है कि, भगवान जगन्नाथ ने हनुमान जी को यहां समुद्र को नियंत्रित करने के लिए नियुक्त किया था.

वीर मारुति बेदी हनुमान, उड़ीसा

उज्जैन से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी में मौजूद उल्टे हनुमान जी का यह मंदिर महाकाल के नाम से प्रसिद्ध है. यहां मूर्ति सिंदूर से सजी हुई मूर्ति है. 

उल्टे हनुमानजी मंदिर, मध्य प्रदेश