हनुमान जयंती हर साल चैत्र पूर्णिमा को मनाई जाती है. इस साल 23 अप्रैल को हनुमान जयंती है. ज्योतिषविदों के अनुसार, इस बार हनुमान जयंती 2 शुभ संयोग में पड़ रही है.
पहला, इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के दिन है और दूसरा इस दिन चित्रा नक्षत्र और वज्र योग का संयोग भी बन रहा है. ये शुभ संयोग तीन राशियों को लाभ देगा.
मेष- नौकरी-कारोबार में लाभ होगा. आय में वृद्धि होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं. पद-प्रतिष्ठा बढ़ सकती है.
कोर्ट-कचहरी के मामलों में राहत मिलेगी. घर में कलह नहीं होगी. बच्चों की एकाग्रता बढ़ने से पढाई-लिखाई में अच्छा प्रदर्शन होगा.
मिथुन- आपको भाग्य का पूर्ण सहयोग मिलेगा. करियर में सफलता के योग बनेंगे. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. परिवार में खुशहाली आएगी. कारोबार में लाभ होगा.
साथ ही, अचानक धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. आपको गुप्त स्रोतों से भी धन की प्राप्ति हो सकती है. धन का संचय भी सरलता से होगा.
कुंभ- कारोबार में मुनाफा बढ़ेगा. निवेश के लिए यह समय शुभ रहेगा. प्रॉपर्टी में किए किसी पुराने निवेश से भी लाभ मिल सकता है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
इसके अलावा, लंबित कार्य तेजी से पूरे होंगे. पिता के सहयोग से महत्वपूर्ण कार्यों में गति आएगी. दांपत्य जीवन में भी मधुरता बढ़ने के योग हैं.