हनुमान जयंती पर बनने जा रहा है गजलक्ष्मी राजयोग, इन राशियों के लोग होंगे धनवान

इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल, मंगलवार को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है.

इस बार हनुमान जयंती बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इससे अगले दिन गुरु-शुक्र की युति से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होने जा रहा है.

दरअसल, इस वक्त बृहस्पति मेष राशि में विराजमान हैं. 24 अप्रैल 2024 को शुक्र मेष में प्रवेश कर जाएंगे जिससे मेष में गुरु शुक्र की युति बनेगी, जिससे गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा. 

ज्योतिषियों के अनुसार, हनुमान जयंती पर गजलक्ष्मी राजयोग 12 साल बाद बन रहा है, जो कुछ राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. 

गजलक्ष्मी राजयोग मेष में ही बनने जा रहा है. नौकरी में पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. मेष वालों के जीवन में कोई नई खुशखबरी आ सकती है. अचानक लाभ हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 

मेष

गजलक्ष्मी राजयोग मिथुन वालों का भाग्य खोल देगा. हर क्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी. नौकरी वाले लोगों को तरक्की प्राप्त होगी. ये समय लाभ कमाने के लिए शुभ माना जा रहा है. जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. 

मिथुन

गजलक्ष्मी राजयोग बनने से तुला वालों की किस्मत चमक जाएगी. हर कार्य में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. 

तुला

गजलक्ष्मी राजयोग से कुंभ वालों को लाभ होगा. अटका हुआ पैसा वापिस प्राप्त होगा. नौकरी में उन्नति प्राप्त होगी. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. निवेश करने के लिए भी ये समय अच्छा है. 

कुंभ