हनुमान जी से सीखें सफलता के चार गुण, इनमें छिपा है कामयाबी का रास्ता

आज देश भर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.

PC: Getty Images

श्री राम के भक्त हनुमान जी ज्ञान और बल का प्रतीक हैं.

PC: Getty Images

हनुमान जयंती के दिन घर-घर में बजरंगबली की पूजा की जाती है.

PC: Getty Images

आज हनुमान जयंती के दिन अगर आपने हनुमान जी के चार गुणों को अपना लिया तो आपको जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा.

PC: Getty Images

पौराणिक कथा के अनुसार जब सूर्य देव ने बजरंगबली का गुरु बनने से इनकार किया, क्योंकि सूर्य का गतिमान रहना जरूरी है, इस पर उन्होंने सूर्य देव से कहा कि 'मैं आपके सामने उल्टी अवस्था में चलूंगा और आप से सीखूंगा.' 

PC: Getty Images

सीखने की चाह

बजरंगबली की शिक्षा के प्रति ललक देख सूर्य देव प्रसन्न हुए और उन्होंने उन्हें विद्या प्रदान की. इससे यह सीख मिलती है कि हालात चाहें जैसे भी हों, अगर सीखने की चाह है तो रास्ता अपने आप निकल जाता है.

PC: Getty Images

सीखने की चाह

लक्ष्य जब बड़ा हो तो उसमें कई तरह की रुकावटें आती हैं ऐसे में हमें समय और परिस्थिति को देखते हुए उससे निपटने का समाधान खोजना चाहिए.

PC: Getty Images

लक्ष्य पाने के लिए झुकना भी जरूरी

'सूक्ष्म रूप धरी सियंहि दिखावा, विकट रूप धरी लंक जरावा’ श्लोक से हमें शिक्षा मिलती है कि एक ही स्थान पर अपनी शक्ति का दो तरीके से उपयोग कैसा किया जा सकता है.

PC: Getty Images

शक्तियों का सही इस्तेमाल

लंका पहुंचने से पहले हनुमान जी ने पूरी रणनीति बनाई थी. इससे यह सीख मिलती है कि असंभव नजर आ रही सफलता को अगर प्राप्त करना है तो चतुराई, विनम्रता, दूरदर्शिता और साहस का होना जरूरी है.

PC: Getty Images

कुशल नीति