नए साल के पहले दिन घर लाएं ये 6 शुभ चीजें, धनवान बना देंगी मां लक्ष्मी

17 Dec 2023

नया साल 2024 शुरू होने में थोड़ा समय बाकी रह गया है. हर किसी को उम्मीद है कि नया साल उनके जीवन में ढेर सारी खुशियां, सुख और समृद्धि लेकर आएगा.

ज्योतिषविदों का कहना है कि यदि नए साल के पहले दिन 5 चीजें घर ले आएं तो पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

नए साल के पहले अपने घर तुलसी का एक पौधा लेकर आएं. इसकी नियमित पूजा से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है.

तुलसी का पौधा

कहते हैं कि जिस घर में दक्षिणावर्ती शंख होता है, वहां मां लक्ष्मी भी वास करती हैं. इसलिए आप नए साल में दक्षिणवर्ती शंख भी लेकर आ सकते हैं.

दक्षिणावर्ती शंख

नए साल के पहले दिन आप लघु नारियल लेकर आ सकते हैं. इसकी विधिवत पूजा के बाद धन के स्थान या तिजोरी में रख दें.

लघु नारियल

नए साल पर आप धातु के कछुए को भी खरीद सकते है. इसे सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. आप इसे ऑफिस या दुकान में भी रख सकते हैं.

धातु का कछुआ

नए साल के पहले दिन घर 11 गोमती चक्र लेकर आएं. इन्हें पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

गोमती चक्र

नए साल के मौके पर घर में मोर पंख लाना भी शुभ रहेगा. मोर पंख भगवान श्री कृष्ण को अत्यंत ही प्रिय है और इसे खरीदने से घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहती है.

मोर पंख