नए साल 2025 पर करें इन मंत्रों का जाप, होगी तरक्की

01 JAN 2025

aajtak.in

नये साल का आगाज हो चुका है. ज्योतिषियों की मानें तो, नए साल में कुछ मंत्रों का जाप करना बहुत ही शुभ माना जा रहा है.

हिंदू धर्म में मंत्रों की शक्तियों का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, मंत्रों का जाप करने मात्र से ही लोगों को मुसीबत और समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.

तो आज हम आपको रामचरितमानस की ऐसी ही चौपाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पढ़ने हर समस्या से छुटकारा मिलेगा. 

दरअसल, रामचरितमानस को हिंदू धार्मिक ग्रंथों में सबसे खास महत्व दिया जाता है. और सभी राशि के जातक अगर रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ करेंगे तो उनकी हर मनोकामना भी पूरी होगी. 

"रिधि सिधि संपति नदीं सुहाई। उमगि अवध अंबुधि कहुँ आई।।" अर्थ- यदि लाख कोशिशों के बाद भी आपकी आर्थिक समस्या हल नहीं हो रही है तो रोजाना रामचरितमानस की इस चौपाई का पाठ करें. आर्थिक संकट दूर हो जाएगा.

आर्थिक स्थिति के लिए

"वन्दे बोधमयं नित्यं गुरु , शंकर रूपिणम | यमाश्रितो हि वक्रोपि , चन्द्रः सर्वत्र वन्द्यते||"

"बिस्वनाथ मम नाथ पुरारी , त्रिभुवन महिमा विदित तुम्हारी |" 

इन सभी मंत्रों के जाप से आर्थिक समस्या या रोजगार समस्या दूर जाएगी. और नए साल पर इन मंत्रों का जाप 108 बार करें.