31 Dec 2024
AajTak.In
ऐसी धारणाएं हैं कि अगर कोई व्यक्ति नए साल के पहले दिन कोई गलती करता है तो वो गलतियां पूरे साल होती रहती हैं.
Getty Images
इसलिए साल के पहले दिन कुछ खास गलतियां करने से बचना चाहिए. नववर्ष 2025 शुरू होने से पहले आपको भी ये बातें ध्यान रखनी चाहिए.
Getty Images
अगर आप चाहते हैं कि आने वाला साल आपके लिए खुशियों भरा हो तो रोना-धोना छोड़ दें. अगर आपकी शुरुआत अच्छी रहेगी तो आप सालभर पॉजिटिविटी से भरे रहेंगे.
रोना-धोना
Getty Images
नए साल के पहले दिन इस बात का ख्याल रखें कि किसी भी चीज को तोड़ना नहीं है. इससे जीवन में बैडलक आता है. काले रंग के कपड़े पहनने से भी बचें.
चीजें न तोड़ें
Getty Images
नए साल के दिन आप अपने पर्स को खाली ना छोड़ें. पर्स में कैश जरूर रखें. इससे साल भर-धन आता रहेगा और पैसों की कमी नहीं होगी.
खाली पर्स
Getty Images
नए साल के पहले दिन आप पर किसी भी तरह का कर्ज ना लें. ऐसा माना जाता है कि साल के पहले दिन ऐसा करने से आपके ऊपर साल भर कर्ज चढ़ा रहता है.
कर्ज
Getty Images
नए साल पर कैंची और धारदार चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे संपन्नता में कमी आती है. नए साल पर इन चीजों को बाजार से खरीदकर घर भी ना लाएं.
धारदार चीजें
Getty Images
नए साल पर कोशिश करें कि आप नकारात्मक चीजों और लोगों से दूर रहें. ऐसे लोगों से मेलजोल बढ़ाएं, जो आपके जीवन में सकारात्मकता लेकर आएं.
नकारात्मक ऊर्जा
Getty Images