29 Dec 2024
AajTak.In
नववर्ष 2025 ग्रहों की चाल के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. यह साल सिंह राशि के जातकों के लिए थोड़ा मुश्किल लग रहा है.
Getty Images
आइए जानते हैं कि ग्रहों की चाल सिंह राशि के जातकों के लिए 2025 में कैसे संकेत दे रही है.
Getty Images
साल की शुरुआत आर्थिक मोर्चे पर थोड़ी मध्यम रहेगी. लेकिन मई के बाद आमदनी के स्रोत अपेक्षाकृत मजबूत होंगे. कार्यों में गति के अनुसार धन लाभ होगा.
Getty Images
2025 में व्यापारी वर्ग के जातकों को थोड़ा संभलकर रहना होगा. मुनाफे के लिए अधिक प्रयास करने होंगे. नया काम शुरू करने वालों को भी संघर्ष करना होगा.
Getty Images
नया साल 2025 नौकरीपेशा लोगों के लिए कठिनाई भरा हो सकता है. मई तक ज्यादा सतर्क रहने होगा. इसके बाद परिणाम आपके फेवर में आने की संभावना रहेगी.
Meta/AI
साल 2025 में स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं माना जा रहा है. सिरदर्द, पेट दर्द या मानसिक चिंता घेर सकती है. खान-पान को लेकर लापरवाह हो सकते हैं.
Getty Images
शिक्षा के मामले में छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. खासतौर से कानून या क्रिएटिव क्षेत्र में पढ़ाई-लिखाई करने वालों का भाग्य चमक सकता है.
Getty Images
सिंह राशि वाले सूर्य देव की नियमित पूजा करें. आदित्य स्त्रोत का पाठ करें. आहार में संयम बरतें. बाहर के खाने से सख्त परहेज करें.
Getty Images